HELLO FRIENDS, IT WAS REALLY A VERY LONG TIME I'M PUBLISHING SOMETHING, HOPE THIS WOULD MAKE A WAY TO YOUR HEART. THIS IS A SPECIAL ONE FOR ME, BECAUSE I'M WRITING THIS FOR MY COUSIN SISTER & I BELIEVE THAT EVERY BROTHER & FAMILY MEMBERS HAVE THIS TYPE OF FEELING WHEN THEIR SISTER/DAUGHTER GOING TO GET MARRIED & LEAVE THE HOUSE TO START A NEW JOURNEY. A SMALL EFFORT FROM MY SIDE,HOPE YOU ALL FEEL THE SAME(MAY BE LITTLE MORE).
वह तेरा बिन मतलब का हँसना,
जब देखो सेल्फियां खींचते रहना,
याद बहुत आएगा हमें,
तेरा ये रंग प्यारा।
तू जा रही है कल छोड़ हमें,
खाली खाली लगेगा अब ये घर सारा।।
तेरे हँसने से रोशन है जग सारा,
तेरी मौजूदगी में महके ये समां सारा।
तेरे रूठने से लगे बुरा,
तू रोये तो मेरे भी आएं आंसू,
तू चाँद है,तू ही जगमगाता सितारा,
तू जा रही है कल छोड़ हमें,
खाली खाली लगेगा अब ये घर सारा।।
तेरी शैतानियां हमें याद आएँगी,
बन के मुस्कुराहट हमारे होंठ लग जाएँगी,
तेरा जगह अब सूना सूना लगेगा,
जब जब ये कदम तेरे कमरे की ओर बढ़ेगा।
अब ज़्यादा फ़ोन में ही बातें हुआ करेंगी तुझसे,
कब आएगा काम ये इन्टरनेट हमारा,
तू जा रही है कल छोड़ हमें,
खाली खाली लगेगा अब ये घर सारा।।
जैसे इस घर को पुष्प सी खुशबू तरह तूने खुद से महकाया है,
हर सुबह अपनी खिलखिलाती हँसी से इस घर को चहकाया है,
अपने नए घर को भी अब इस तरह संजोना तुम,
तुझपे है गर्व हमें, तुझसे है विश्वास हमारा।
तू जा रही है कल छोड़ हमें,
खाली खाली लगेगा अब ये घर सारा।।
(THIS FOLLOWING LINES FOR GROOM SIDE, THE LADKA WALAS)
एक माँ की परछांई मानते हैं बिटिया को,
पिता की जान मानते हैं बिटिया को।
इस घर की प्यारी बेटी है ये,
हमनें प्यार-संस्कार से इसे संवारा है,
अब तक सिर्फ हम थे,
आज से आप भी इसका सहारा हैं।
बीता ये जो लंबा वक़्त है,
इसका हर मौसम था बड़ा प्यार,
तू जा रही है कल छोड़ हमें,
खाली खाली लगेगा अब ये घर सारा।।
वह तेरा बिन मतलब का हँसना,
जब देखो सेल्फियां खींचते रहना,
याद बहुत आएगा हमें,
तेरा ये रंग प्यारा।
तू जा रही है कल छोड़ हमें,
खाली खाली लगेगा अब ये घर सारा।।
तेरे हँसने से रोशन है जग सारा,
तेरी मौजूदगी में महके ये समां सारा।
तेरे रूठने से लगे बुरा,
तू रोये तो मेरे भी आएं आंसू,
तू चाँद है,तू ही जगमगाता सितारा,
तू जा रही है कल छोड़ हमें,
खाली खाली लगेगा अब ये घर सारा।।
तेरी शैतानियां हमें याद आएँगी,
बन के मुस्कुराहट हमारे होंठ लग जाएँगी,
तेरा जगह अब सूना सूना लगेगा,
जब जब ये कदम तेरे कमरे की ओर बढ़ेगा।
अब ज़्यादा फ़ोन में ही बातें हुआ करेंगी तुझसे,
कब आएगा काम ये इन्टरनेट हमारा,
तू जा रही है कल छोड़ हमें,
खाली खाली लगेगा अब ये घर सारा।।
जैसे इस घर को पुष्प सी खुशबू तरह तूने खुद से महकाया है,
हर सुबह अपनी खिलखिलाती हँसी से इस घर को चहकाया है,
अपने नए घर को भी अब इस तरह संजोना तुम,
तुझपे है गर्व हमें, तुझसे है विश्वास हमारा।
तू जा रही है कल छोड़ हमें,
खाली खाली लगेगा अब ये घर सारा।।
(THIS FOLLOWING LINES FOR GROOM SIDE, THE LADKA WALAS)
एक माँ की परछांई मानते हैं बिटिया को,
पिता की जान मानते हैं बिटिया को।
इस घर की प्यारी बेटी है ये,
हमनें प्यार-संस्कार से इसे संवारा है,
अब तक सिर्फ हम थे,
आज से आप भी इसका सहारा हैं।
बीता ये जो लंबा वक़्त है,
इसका हर मौसम था बड़ा प्यार,
तू जा रही है कल छोड़ हमें,
खाली खाली लगेगा अब ये घर सारा।।